रांची के नामकुम में अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव बरामद
रांची। पुलिस ने रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित लदनापीढी स्कूल के समीप से शुक्रवार को एक युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
स्थानीय लोगों आशंका जता रहे है कि हत्या कर आत्महत्या का रुप देने की कोशिश की गई है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पेड़ से लटका हुआ अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ है। आसपास के लोगों से पहचान करने पर किसी ने उसकी शिनाख्त नहीं की। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।