विधानसभा में तीन मार्च को पेश होगा वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट
रांची, 2 मार्च । झारखंड विधानसभा में तीन मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। इस बार के बजट के आकार में सात से 10 प्रतिशत की वृद्धि की आशंका है। इससे इसका कुल आकार लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। पिछले पांच वर्षों के बजट को देखें तो हर साल वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2024-25 में झारखंड का बजट 1,28,900 करोड़ रुपये था, जबकि इस साल इसे बढ़ाकर और भी व्यापक बनाया जा सकता है। इस बार सरकार ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, और शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।
नई योजनाओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, आगामी बजट में महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए अधिक धनराशि आवंटित की जा सकती है। खासतौर पर ‘मंईयां सम्मान योजना’ के चलते इस विभाग को अतिरिक्त फंड मिलने की संभावना है। राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वर्ष 2001 में मात्र 32,000 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 4.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। आगामी वित्त वर्ष में इसमें 9.5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।
पिछले पांच सालों में बजट का आकार
– 2020-21: 86,370 करोड़ रुपये
– 2021-22: 91,277 करोड़ रुपये
– 2022-23: 1,01,101 करोड़ रुपये
– 2023-24: 1,16,418 करोड़ रुपये
– 2024-25: 1,28,900 करोड़ रुपये