NewsHindiNationalPolitics

बजट विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा: संदीप नागपाल

रांची: छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष एवं डीआरयूसीसी सदस्य तथा समाजसेवी संदीप नागपाल ने कहा कि मोदी सरकार 3.0 के वित्त मंत्री निर्मला सितारमन का 8वा आम बजट एक नया भारत का निर्माण करने में तथा आत्मनिर्भर भारत बनने में सहायक सिद्ध होगा।

नागपाल ने कहा की मोदी सरकार की वित मंत्री ने मिडिल क्लास को बम बम किया है साथ ही साथ हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए आम बजट पेश किया है। नागपाल ने कहा कि इनकम टैक्स में अब तक का सबसे बड़ा ऐलान टैक्स लैब में छूट देकर के मध्य वर्ग को मालामाल किया है ।

जन कल्याणकारी योजनाएं जो चल रही हैं आगे चलती रहेंगी और एक नया आयाम देश की जनता के लिए स्थापित होगा नागपाल ने कहा की गांव से लेकर शहर तक गरीब परिवारों, किसानों से लेकर मध्य वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया है। नागपाल ने कहा कि रेलवे क्षेत्र में झारखंड वासियों को कई उम्मीदें हमेशा की तरह रही हैं संस्था ने हमेशा की तरह अपनी मांगे जैसे यात्री सुविधा जिसमें ट्रेनों का फेर बढ़ाया जाना नई ट्रेन शुरू होने रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में छूट बहाल होना रांची में रेलवे का जोनल कार्यालय खुलने जैसे कई पुरानी मांगों को पूरा करने की अभी भी जरूरत है नागपाल ने कहा की यह बजट देश के लिए अच्छा है ऐसी उम्मीद है। नागपाल ने वित्त मंत्री निर्मला सितारमन एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आत्मनिर्भर तथा नया भारत का निर्माण बनाने में योगदान देने वाला बजट पेश करने के लिए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *