देश में कार्यपालिका की स्थिति चिंताजनक : वित्त मंत्री
कोडरमा, 30 अप्रैल । भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की नौवीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को बाबा बैंक्वेट हॉल उरवां मोड़ में शुरू हुई। इस दौरान विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच मीडिया विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि आज भी मीडिया की सार्थक भूमिका है पर पूरे देश में कार्यपालिका की जो स्थिति बनी हुई है वह बहुत चिंताजनक है। यह आत्मचिंतन का समय है और अब यह समय आ गया है कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के साथ ही पत्रकार यानि मीडिया भी अपनी कमियों को देखे। उन्होंने कहा कि मैं यदि राजनीति में नहीं होता तो पत्रकारिता ही कर रहा होता।
वहीं पूर्व जिला न्यायाधीश अर्जुन मोदी ने कहा कि आज न्यायपालिका और विधायिका में कभी टकराव की स्थिति देखने को मिलती है वह उचित नहीं है। संविधान ने सबको अपना दायरा दिया है।
वहीं बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने पत्रकार और पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया आज सबों पर निगाह रखती है और यह भी कहना उचित है कि विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका यदि तीन शेर हैं तो मीडिया छुपा हुआ शेर है।
कार्यक्रम में विषय प्रवेश बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने कराया जबकि पूरे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सचिव चंदन मिश्र ने किया।
इस दौरान जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद भारती, उत्तराखंड से गिरधर राठी, आनंद जोशी, एस नसरीन, संजय पांडेय, एसके चौहान, अमित गुप्ता, महेंद्र शर्मा, शुभेंदु बनर्जी, सुभाशीष पॉल, जेद बाजपेई, संजीव जायसवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।