NewsHindiJharkhand NewsPolitics

सेना की साहस और वीरता हर नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत: राज्यपाल

ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह

रांची, 12 फरवरी । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची बुधवार को दीपाटोली कॉकरेल इकोलॉजिकल पार्क एवं प्रशिक्षण क्षेत्र में आयोजित ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह-2025 में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों से भेंट की। उनके साथ भोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रसेवा में समर्पित वीर जवानों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को नमन किया।

राज्यपाल ने कहा कि भारतीय सेना के वीर योद्धा देश की अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए जिस अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हैं, वह प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने वीर सैनिकों एवं उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र को आप सभी पर गर्व है।

पूर्वी कमान का अलंकरण समारोह में वीर सैनिकों, विशिष्ट सैन्यकर्मियों और उत्कृष्ट इकाइयों को सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी (जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान) ने अलंकरण समारोह के दौरान वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार दिये । समारोह में कुल 42 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। इनमें 21 सेना पदक (वीरता), पांच सेना पदक (विशिष्ट सेवा), दो बार टू सेना पदक (विशिष्ट सेवा), दो युद्ध सेवा पदक, एक बार टू विशिष्ट सेवा पदक और 11 विशिष्ट सेवा पदक दिये गये। इसके अलावा 45 सैन्य इकाइयों को जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान इकाई प्रशंसा से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारीगण, गणमान्य अतिथि एवं सैनिक परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *