HindiNationalNews

मणिपुर में उग्रवादियों की धरपकड़ तेज, विभिन्न अभियानों में पांच उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल। राज्य में जबरन वसूली में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए खुफिया सूचनाओं के आधार पर व्यापक कॉम्बिंग ऑपरेशन तथा कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने तीन अलग-अलग कार्रवाइयों में उग्रवादी संगठनों के पांच कैडरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि पहली कार्रवाई में खोंगजोंग थाना क्षेत्र अंतर्गत थौबल जिले के समरम लमखाई, एनएच-102 से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो कैडरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान फुरित्शाबम मोधुलान सिंह उर्फ अशोक कुमार (43), निवासी सलुंगफाम मयाई लाइकाई, थौबाल जिला और गुरुमायुम बसंता शर्मा उर्फ मुंडा उर्फ चिंगखई (41), निवासी सिंगजामेई बामोन लाइकाई नहाबाम, इम्फाल ईस्ट के रूप में हुई है। ये दोनों जबरन वसूली की गतिविधियों में लिप्त थे। इनके कब्जे से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो डिमांड लेटर, दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए गए।

दूसरी कार्रवाई तेंगनौपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोइरेंगथेल गांव (बीपी नंबर 89 के सामने) में की गई, जहां सुरक्षा बलों ने पीएलए के दो कैडरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम हैं माईसनाम सुरजीत सिंह (29), निवासी सिंगजामेई, चिंगामाथक लाइकाई, इम्फाल वेस्ट और कोंथौजम डिजेन मैतेई (20), निवासी याम्बेम माखा लाइकाई, यैरिपोक, अंड्रो, इम्फाल ईस्ट जिला के रूप में हुई है।

तीसरी कार्रवाई में सुगनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाजिंग खुनोउ इलाके से केवाईकेएल (सोरेपा) का एक सक्रिय कैडर मयांगलंबम प्रेमकुमार उर्फ टिंगबा मैतेई (35), निवासी काकचिंग खुनोउ उमाथेल माखा लाइकाई, काकचिंग जिला को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल हैंडसेट बरामद किया गया।

सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही ये कार्रवाई राज्य में उग्रवाद और जबरन वसूली के खिलाफ कड़ा संदेश मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *