दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथ के लिए दिन और समय तय, 19 फरवरी को होगी BJP विधायक दल की बैठक
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी की शाम 4:30 बजे होगा. शपथ ग्रहण और सरकार गठन को लेकर आज शाम बीजेपी की बैठक होगी. बैठक में विधायक दल की बैठक को लेकर समय और तारीख तय होगी.
बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुग मौजूद रहेंगे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
शपथ ग्रहण की तैयारियों, सीटिंग अरेंजमेंट और गेस्ट लिस्ट को भी इस बैठक में फाइनल किया जाएगा.