खुदरा शराब व्यापार को फिर से आम लोगों के हाथों में सौंपने का निर्णय ऐतिहासिक: सुबोध
रांची,18 मई । झारखंड शराब व्यापारी संघ के महासचिव सुबोध कुमार जयसवाल ने रविवार को कहा कि राज्य में खुदरा शराब व्यापार को फिर से आम लोगों के हाथों में सौंपने का ऐतिहासिक निर्णय झारखंड सरकार ने लिया है। राज्य सरकार के इस फैसले के लिए उन्होंने वर्तमान झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उत्पाद मंत्री योगेन्द्र प्रसाद का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल शराब व्यापारियों के लिए राहतदायक और समृद्धि देने वाला है, बल्कि इससे राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से हम व्यापारी कई प्रकार की असुविधाओं और अनिश्चितताओं का सामना कर रहे थे। सरकार के इस कदम से हमें नई ऊर्जा मिली है और हम अपने व्यवसाय को पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस नीति से उपभोक्ताओं को जहां बेहतर सेवाएं, सरकार को अधिक राजस्व और व्यापारियों को स्थायित्व मिलेगा, वहीं इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
जयसवाल चेंबर भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सरकार को विश्वास दिलाते हैं कि खुदरा शराब व्यापार को सुचारु और नियमबद्ध तरीके से संचालित करने में संघ हरसंभव सहयोग करेगा। इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, रिंकू प्रसाद, बीरेन साहू, उमाशंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।