विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र को नयी शेयर पूंजी आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि से किया गया निर्णय : मोदी
नयी दिल्ली, 17 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र को सरकार की ओर नयी शेयर पूंजी प्रदान करने के निर्णय पर कहा है यह आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि से किया गया निर्णय है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने गुरुवार को इस संयंत्र का परिचालन करने वाली सरकारी क्षेत्र की कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड को पूंजी सहायता देने का फैसला किया।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक पर शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, “ विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र का आंध्र प्रदेश के लोगों के मन- मस्तिष्क में एक विशेष स्थान है। कल की कैबिनेट बैठक के दौरान प्लांट के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।”
श्री मोदी ने कहा, “आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में इस्पात क्षेत्र के महत्व को समझते हुए ऐसा किया गया है।”