HindiNationalNewsPolitics

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विदेश भेजने का फैसला सरकार का है, न कि किसी पार्टी का : शरद पवार

पुणे । केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई की जरूरत से दुनिया को अवगत कराने के लिए सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विदेश भेजने का फैसला लिया है। इस फैसले पर अब एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी का निर्णय नहीं है, सरकार का फैसला है।

एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को एक बयान में कहा, “यह पार्टी का फैसला नहीं है बल्कि यह सरकार का फैसला है। जब नरसिम्हा राव सत्ता में थे, तब अटल बिहारी वाजपेयी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र से एक प्रतिनिधिमंडल नियुक्त किया गया था। मैं भी अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उस प्रतिनिधिमंडल का सदस्य था। जब अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की बात आती है, तो किसी को भी पक्षपातपूर्ण रुख नहीं अपनाना चाहिए। आज सरकार ने एक प्रतिनिधिमंडल बनाया है, जो यह बताएगा कि भारत की भूमिका क्या है।”

बता दें कि ग्रुप-7 में एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। इसमें राजीव प्रताप रूडी (भाजपा), विक्रमजीत सिंह साहनी (आप), मनीष तिवारी (कांग्रेस), अनुराग सिंह ठाकुर (भाजपा), लावु श्री कृष्ण देवरायलु (टीडीपी), आनंद शर्मा (कांग्रेस) के अलावा वी मुरलीधरन, सैयद अकबरुद्दीन (राजदूत) भी शामिल रहेंगे।

ग्रुप-1 प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत पांडा करेंगे और यह प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगा। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक और रेखा शर्मा के साथ-साथ एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू और वरिष्ठ राजनेता गुलाम नबी आजाद शामिल हैं। पूर्व विदेश सचिव और राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला भी इस समूह का हिस्सा हैं।

भाजपा के रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में दूसरा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में टीडीपी के दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, मनोनीत सांसद गुलाम अली खटाना, कांग्रेस सांसद अमर सिंह, भाजपा के समिक भट्टाचार्य और पूर्व मंत्री एम.जे. अकबर के साथ-साथ पूर्व डिप्टी एनएसए पंकज सरन शामिल हैं।

ऐसे ही एक कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रतिनिधिमंडल में एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी, जेएमएम के डॉ. सरफराज अहमद, टीडीपी के जी.एम. हरीश बालयोगी, भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी और भुवनेश्वर कलिता और शिवसेना के मिलिंद देवड़ा शामिल हैं। अमेरिका में पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *