HindiJharkhand NewsNewsPolitics

राज्यपाल से झारखंड राज्य ग्राम प्रधान संघ के शिष्टमंडल सहित अन्य लोगों ने की मुलाकात

रांची, 30 अप्रैल । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को झारखंड राज्य ग्राम प्रधान संघ के शिष्टमंडल सहित अन्य लोगों ने राज भवन में भेंट की। साथ ही राज्य में पेशा एक्ट लागू कर ग्राम सभा, ग्राम प्रधानों को सशक्त करने के सम्बध में ज्ञापन समर्पित किया। ज्ञापन के माध्यम से ग्राम प्रधानों को दी जाने वाली सम्मान राशि में वृद्धि कर नियमित रूप से इसे प्रदान करने का आग्रह किया गया।

वहीं राज्यपाल से स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की । इस दौरान शिष्टमंडल ने राज्यपाल को विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने कहा कि वे लोग स्वतंत्रता संग्राम के शहीद के परिवार से आते है और उनके पूर्वज देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में सन 1857 ई भारतीय प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड से मुख्य भूमिका निभाई थी। वे लोग कई समस्याओं से जुझ रहे हैं। ज्ञापन में स्वतंत्रता सेनानी आयोग का गठन करने, स्वतंत्रता संग्राम के परिवारों को निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराने, स्वतंत्रता संग्राम के परिवारों को जीवनयापन के लिए सम्मानजनक पेंशन देने आदि विभिन्न मांगों का उल्लेख किया।

इसी प्रकार राज्यपाल से ग्राम सभा (खुखरा परगणा परंपरागत पाहड़ा), दक्षिणी छोटानागपुर रांची स्थित मांडर का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की। 13 अप्रैल 2025 से झारखण्ड राज्य के भीतर अनुसूचित क्षेत्रों (राज्य) में पांचवीं अनुसूची प्रशासन और नियंत्रण करने के लिए ज्ञापन समर्पित किया।

इसके अलावा राज्यपाल से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के ग्रामीण और विकास विभाग के विद्यार्थी अब्दुल जमाल गद्दी ने राज भवन में भेंट की । इस दौरान गद्दी ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय में ‘ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम’ आरंभ करने के लिए पहल करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *