HindiJharkhand NewsNewsPolitics

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय चैती छठ संपन्न

कोडरमा, 4 अप्रैल । जिले के विभिन्न छठ घाटों पर शुक्रवार को लोक आस्था का महापर्व चैती छठ उदीयमान भगवान भास्कर को छठव्रतियों ने अर्घ्य दिया। इसके साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ सम्पन्न हो गया। सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी चहुंओर छठ गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

सतगावां प्रखण्ड के शिवपुर घाट, कटहरा घाट, समलडीह घाट, माधोपुर, नरायडीह, मरचोई, टेहरो, मीरगंज, नावाडीह, दुमदुमा घाट सहित अन्य छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। हालांकि सभी छठ घाटों पर प्रशासन के तरफ से पुख्ता इंतजाम देखा गया। अंचलाधिकारी केशव प्रसाद चौधरी और थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा घाट पर अंतिम समय तक मौजूद रहे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और डॉक्टर भी मौजूद रहे।

एहतिहात के तौर पर एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रही।जबकि सतगावां थाना प्रभारी के साथ थाना के कई पदाधिकारी अपने दलबल के साथ सभी घाटों का निरीक्षण करते दिखे। श्रद्धालुओं में काफी उमंग देखी गई। ढोल, बाजा के साथ घाट पर पहुंचे। जहां उदयमान भगवान भास्कर अर्घ्य दिया गया और साथ ही साथ मुंडन संस्कार कार्यक्रम भी खूब हर्षोंल्लास के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *