झारखंड में दिनभर मतदान का लक्ष्य पुलिस एवं सीआरपीएफ के सम्मिलित प्रयास से ही हुआ संभव : के. रवि कुमार
– बीते लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस के 23 एवं सीआरपीएफ के 14 जवानों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया सम्मानित
रांची, 5 अगस्त । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने साेमवार काे लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस एवं सीआरपीएफ के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि झारखण्ड में पांच बजे शाम के बाद चुनाव की परिकल्पना को ‘इस बार दिन भर मतदान’ से पूरा करने का काम प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस और सीआरपीएफ के सम्मिलित प्रयासों से ही हो सका। उन्होंने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी पर बाहर से आए पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों को न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया गया था जिससे उन्हें अपने कर्तव्य पर परेशानी न हो। लोकसभा चुनाव में पूर्व से योजनाबद्ध होकर टीम की भावना से कार्य किया गया। निर्वाचन केवल एक व्यक्ति के बेहतर प्रदर्शन से नहीं किया जा सकता था, इसके लिए हर एक स्तर पर समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग की भावना से कार्य हुआ है।
लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में टीम भावना से किया गया कार्य : ए. वी. होमकर
होमकर ने कहा कि इस बार के लोकसभा निर्वाचन में निर्वाचन पदाधिकारियों, पुलिस एवं सीआरपीएफ के बीच का समन्वय बहुत ही सुदृढ़ था। पूरे निर्वाचन के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में झारखंड में कार्य कर रही टीम ने टीम भावना से काम किया है। परिणाम स्वरूप लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने इस अवसर पर लोकसभा चुनाव के अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर पुलिस के एस.पी. वायरलेस हरविंदर सिंह, डिप्टी कोमांडेंट मिथलेश कुमार, ए.एस.पी. अविनाश कुमार, डिप्टी एस पी दिलीप खलखो, इंस्पेक्टर राज कपूर, इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा, सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार आहूजा, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मुंडा, सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर शाइनी विल्सन एक्का, कांस्टेबल अशरफ अली अंसारी, कांस्टेबल वीरशेन बहादुर, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल शशि रंजन कुमार, कांस्टेबल संतोष बहादुर गुरुंग, कांस्टेबल अरुण प्रधान, कांस्टेबल गजेंद्र कुमार छेत्री, कांस्टेबल इकबाल हुसैन को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
वहीं सीआरपीएफ के डीआईजी सतीश कुमार लिंडा, कमांडेंट ऑपरेशन आनंद कुमार जेराई, कमांडेंट 2 ऑपरेशन सुशील कुमार पांडेय, डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार यादव, डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट धनजीव कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट केश प्रकाश, असिस्टेंट कमांडेंट रोशन कुमार , एएसआई मांगी लाल, एचसी काराले प्रमोद सीताराम, एचसी सुदीप कुमार, कांस्टेबल रजनीश कुमार, कांस्टेबल कृष्णा कांति मंडल, कांस्टेबल मृदु रंजन कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीआईजी धनंजय सिंह, डीआईजी इंद्रजीत महथा, डीआईजी अश्विनी कुमार सिन्हा,डीआईजी सीआरपीएफ सतीश कुमार लिंडा, संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।