HindiJharkhand NewsNewsPolitics

सरकार ने महज 37 प्रतिशत ही खरीदा धान : बाबूलाल

रांची, 27 फ़रवरी । झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद में भाग लेते हुए भोजनावकाश के बाद भाजपा के विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों का हितैषी बनती है, लेकिन अब तक महज 37 प्रतिशत ही धान की खरीदारी किसानों से की गई है, जबकि 60 लाख क्विंटल धान की खरीदारी होनी थी।

बाबूलाल ने कहा कि चुनाव में झामुमो ने धान धरीदारी करने का जो वादा किया था, लेकिन अभी किस रेट में खरीदारी हो रही है। यह किसी से छिपा हुआ नहीं है।

बाबूलाल ने कहा कि राज्यापाल के अभिभाषण में कही गई बातों से सदन का सदस्य सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि अभिभाषण में राज्य सरकार के पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों का कोई जिक्र नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्यों में हुए चुनाव नतीजों के लिए झामुमो के वरिष्ठ विधायक प्रो स्टी्फन मरांडी ने चुनाव आयोग को बधाई दी है। उन्हें इस बात को कांग्रेस को समझाना चाहिए जिसे ईवीएम पर भरोसा ही नहीं है।

बालू के खेल में कई आइएएस, कार्रवाई करे सरकार : सत्येन्द्र नाथ

भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने राज्य में बालू की किल्लत होने के खेल में आइएएस अधिकारियों के शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने मामले की जांच कर सरकार से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

तिवारी ने सदन को बताया कि पिछले पांच वर्षों में किस तरह से जेएसएमडीसी ने बालू को आम लोगों तक नहीं पहुंचने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस खेल में कुछ सफेदपोश नेताओं का भी हाथ है। तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में पास-पास का खेल चल रहा है। गढ़वा का यदि कोई मरीज रिम्स में इलाज के लिए आता है तो उसे बीच में ही सदर अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। इससे गंभीर मरीज का बचना मुश्किल हो जाता है। तिवारी के इस बात पर स्वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यदि किसी मरीज की स्थिति चिंताजनक नहीं है तो पहले उसे किसी पास के सदर अस्पताल में भेजा जाता है ताकि उसका सही उपचार हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप न लगाएं। यदि कोई सही सुझाव हो तो दें, हम जरूर विचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *