दुमका में राज्यपाल फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी
दुमका 12 अगस्त : झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा और राज्यपाल 15 अगस्त को पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।
दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उपराजधानी दुमका में राज्यपाल द्वारा मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन मैदान में प्रातः 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा। सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली गई हैं। 13 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे फाइनल रिहर्सल किया जाएगा।
श्री दोड्डे बताया कि मुख्य अतिथि का वाहन शहीद स्मारक स्थल के बांयी तरफ एवं अति विशिष्ट और विशिष्ट अतिथियों के वाहन दायीं तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पत्रकारों एवं अन्य अतिथियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था गेट नं0 – 4 के पास खाली स्थान को चिन्हित कर किया जाएगा। इस समारोह के मद्देनजर उक्त तिथि को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मुख्य समारोह पथ दुमका रामपुरहाट मार्ग पर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
उपायुक्त ने सभी इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि से मुख्य कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रगान के दौरान किसी प्रकार की आवाजाही नहीं करने की अपील की । उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुल 15 प्लाटून भाग लेंगे। राष्ट्रगान के लिए विद्यालयों का चयन कर लिया गया है।
नव पदस्थापित उपायुक्त श्री दोड्डे ने जिला प्रशासन की प्राथमिकता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वाहनों पर ओवर लोडिंग तथा वाहनों के परिचालन की गति पर नियंत्रण करने के साथ आम लोगों की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी जिससे सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी समस्या को लेकर जिले तक नहीं पहुंच पाते हैं। जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जायेगा, जिस पर 24 घंटे संपर्क कर आमलोग जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत करा सकेंगे। शिक्षा एवं स्वास्थ्य में आपेक्षिक सुधार के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। स्कूलों में पोशाक स्वयं सहायता समूह के जरिए पहुंचाया जाएगा तथा अवैध माइनिंग के उत्खनन एवं परिचालन पर रोक लगाई जाएगी।