HindiNationalNewsPolitics

प्रह्लाद पटेल के बयान का भाव कुछ और था : नरेंद्र सिंह तोमर

बैतूल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल का विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने जो बयान दिया है, उसमें उनका भाव कुछ और था। बैतूल के मुलताई तहसील के बाडेगांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के लिए पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि प्रह्लाद पटेल का जो पूरा बयान समाचार पत्रों में पढ़ा, उसके अनुसार उनके बोलने के पीछे भाव कुछ और था, मेरी पटेल से बात नहीं हुई है। मैंने तो अखबार में ही पढ़ा है। पटेल से बात करेंगे और उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे।

बजट सत्र को लेकर अध्यक्ष ने कहा कि यह 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा। यह बजट सत्र है, जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, बजट आएगा। बजट पर भी विस्तार से चर्चा होगी।

उन्होंने विधानसभा में कई बार असल मुद्दों के बजाय बेवजह के मुद्दे आने के सवाल पर कहा कि विधानसभा चर्चा के लिए है और राज्य के करोड़ों लोग अपने प्रतिनिधियों को निर्वाचित करके भेजते हैं, इसलिए सदस्यों, सरकार, प्रतिपक्ष और हम सभी की कोशिश होनी चाहिए कि जनता की अपेक्षा के अनुरूप सकारात्मक चर्चा करें।

बता दें कि पिछले दिनों मंत्री पटेल ने राजगढ़ जिले के सुठालिया में रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा अनावरण के समारोह में समाज के लोगों की मौजूदगी में कहा था कि अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों की पड़ गई है। नेता आते हैं तो उनको मंच पर माला पहनाते हैं और एक पत्र देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। मांगने की बजाय, कुछ देने का मानस बनाएं।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *