NewsHindiJharkhand NewsPolitics

मंत्री ने अंडा उत्पादन में सब्सिडी के प्रस्ताव तैयार करने का दिया निर्देश

रांची, 13 मई । झारखंड में अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी आधारित प्रस्ताव तैयार किया जाएगा । इसका उद्देश्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है । राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मासिक विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिया है ।

पशुपालन निदेशालय हेसाग में मंगलवार को दिन भर चली मैराथन बैठक में उद्यमशीलता को सरकार के स्तर पर सहयोग करने की कार्य योजना बनाई गई । विभाग का लक्ष्य राज्य में अंडा की मांग के अनुरूप उत्पादन को हासिल करना है । सब्सिडी का प्रस्ताव के जरिए विभाग अंडा उत्पादन से जुड़ने वाले लोगों को आर्थिक सहयोग कर उनकी मदद करेगा।

मासिक समीक्षा बैठक में सबसे पहले मंत्री ने पिछले माह हुई बैठक की समीक्षा की । समीक्षा बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य के वीएलडब्लू की ट्रेनिंग विभागीय स्तर पर जल्द से जल्द कराई जाए । राज्य भर के वीएलडब्लू का अलग -अलग ग्रुप बना कर उन्हें बीएयू के कृषि वैज्ञानिक ट्रेनिंग देंगे । इस ट्रेनिंग से वीएलडब्लू कृषि के क्षेत्र में हर दिन हो रहे बदलाव और वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी हासिल कर सकेंगे ।

मंत्री ने पशुधन योजना का लाभ देने के लिए कलस्टर फॉर्मेट पर काम करने को कहा है । राज्य में प्रखंड – पंचायत और गांव को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी । इसके साथ ही समीक्षा बैठक में नेचुरल फॉर्मिंग के लिए 88 कलस्टर बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है । ऐसा करने से नेचुरल फॉर्मिंग को राज्य में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी । समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी के अलावा सभी विभागीय निदेशक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *