HindiJharkhand NewsNewsPolitics

रांची में रक्षा राज्य मंत्री ने सफाई कर्मियों के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

रांची, 19 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 118वें एपिसोड को रविवार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने आवास पर सैकड़ों सफाई कर्मचारियों के साथ सुनी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न वार्डों के सफाई कर्मियों के बीच कंबल का वितरण किया।

सेठ ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणादायक बातें सुनकर हम सब को एक ऊर्जा प्राप्त होती है और उसी ऊर्जा के साथ हम लोग आगे काम कर पाते हैं। हमारे देश के ऐसे होनहार जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते हैं उसे जानने का मौका मिलता है। देश में कुंभ का आयोजन हो रहा है। इस कुंभ की व्यवस्था की पूरे विश्व में सराहना हो रही है। इसे जानने का मौका मिल रहा है।

सेठ ने कहा कि स्टार्टअप और भारतीय स्पेस डॉकिंग ऐसे कई उत्कृष्ट कार्य, जो आज भारत विश्व के चौथे नंबर पर है, ऐसी गाथाओं को सुनकर पूरा देश गौरवान्वित महसूस करता है। रेडियो के मन की बात के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को भारत की गाथा को जानने का अवसर मिलता है। वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत बनाने का सपना और कैसे भारत सर्वश्रेष्ठ भारत बने, इन सभी गाथाओं को सुनने का अवसर मिलता है। सेठ ने कहा कि आज पंडरा मंडल सुखदेव नगर मंडल के सैकड़ों सफाई कर्मियों के साथ मन की बात सुनने का अवसर प्रदान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *