Bihar NewsHindiNewsPolitics

कांग्रेस नेताओं में झलकती है सत्ता में नहीं होने की पीड़ा : सम्राट चौधरी

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में नहीं रहने की उनके नेताओं में पीड़ा झलकती है। गांधी परिवार चाहता है क‍ि इस देश में कोई दूसरा प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री न बने। उप मुख्यमंत्री चौधरी पटना में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित विकास मित्रों के क्षमता वर्धन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

पत्रकारों ने जब कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के वित्त मंत्री को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर पूछा, तो सम्राट चौधरी ने कहा कि गांधी परिवार को यह जानना चाहिए कि देश में अब लोकतंत्र है। लोकतंत्र में जनता तय करती है कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री कौन होगा। गांधी पर‍िवार को लगता है कि देश में आज भी राजशाही है। आज उनका परिवार सत्ता में नहीं है, तो उनका दुख झलकता है।

दरअसल, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 2025-26 के आम बजट पर उनके जवाब को लेकर मंगलवार को कहा था कि मुझे नहीं पता कि वह किस ग्रह पर रह रही हैं। वह कह रही हैं कि कोई महंगाई नहीं है, बेरोजगारी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पहले भी कहा था कि सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा रखी है। सब कुछ महंगा है। बच्चों की स्कूली ड्रेस, मोजे, जूते, साड़ी, बिंदी और कॉपी-किताबों पर जीएसटी लगा दी है। पेट्रोल-डीजल महंगा है। देश में हर तरफ महंगाई है। संसद में बजट पर भाषण हुआ, लेकिन ‘महंगाई’ पर कोई चर्चा नहीं हुई। महंगाई कैसे कम होगी, इस पर सरकार की तरफ से एक शब्द नहीं बोला गया। जनता की हालत से सरकार को कोई मतलब ही नहीं है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *