HindiJharkhand NewsNewsPolitics

पार्टी को लोगों की समस्याओं का करना होगा समाधान : के. राजू

रांची, 29 मार्च । प्रदेश कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई नागरिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की। बैठक में पार्टी प्रभारी के. राजू ने कहा कि जनता के मुद्दों पर कांग्रेस का हमेशा फोकस रहता है। झारखंड में आने के बाद मैंने महसूस किया कि हर जिले में विस्थापन, जमीन की समस्याएं हैं। पुनर्वास संबंधी कानून 2013 में कांग्रेस ने लाया था। राज्य में कांग्रेस को इन समस्याओं का समाधान करने की दिशा में पहल करना होगा।उन्होंने कहा कि यदि जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो हम क्षेत्र में जाकर जनता से किस आधार पर अपने पक्ष में वोट मांगेंगे। जनमुद्दों पर हर माह पार्टी की बैठक कर समस्याओं का निदान करना होगा। समाज के प्रतिनिधियों को इसमें शामिल कर समस्याओं के निदान के लिए किए गए प्रयासों का मूल्यांकन करना पड़ेगा तभी जनता हमारे साथ जुड़ेगी।

प्रभारी ने कहा कि एसटी एससी ओबीसी अल्पसंख्यक समुदाय के मूल समस्याओं को चिन्हित करना होगा और उसके निदान का रास्ता तलाशना होगा।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा की संगठन सृजन का यह वर्ष बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम अपनी उपलब्धियों को लोगों तक नहीं ले जा पाते हैं। संगठन सृजन के साथ-साथ हमें जनता के बीच पहुंचकर अपनी उपलब्धियों को बताना होगा। हमारे किए गए कार्यों का भाजपा श्रेय लेने की कोशिश करती है। स्वयं सहायता समूह की परिकल्पना कांग्रेस ने की थी और उसे धरातल पर उतारा, जिससे देश भर में लाखों महिलाएं आज आर्थिक रूप से लाभान्वित है। बैठक में ज्यां द्रेज, रतन तिर्की, दयामणि बारला, बलराम, एलीना होरो, आलोका कुजूर, देवला मुर्मू, रेशमा बेगम, गणेश रवि, पिंटू डे, पीसी गोस्वामी, नेल्सन टोपनो ने भी संबोधित किया।

बैठक में विधायक प्रदीप यादव, सुबोध कांत सहाय, बंधु तिर्की, राजेश ठाकुर, सतीश पॉल मुजनी, अभिलाष साहू, अमूल्य नीरज खलको सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *