HindiNationalNewsPolitics

हरियाणा की जनता कांग्रेस की झूठी गारंटी में बहकावे में नहीं आने वाली : जेपी दलाल

भिवानी। हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और लोहारू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जेपी दलाल ने मंगलवार को पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत और कांग्रेस की हार का दावा किया।

जीत के दावे की वजह का खुलासा भी किया। दलाल के मुताबिक अपने क्षेत्र के लिए उन्होंने काम बहुत किया है। बताया, लोहारू के किसानों को जो फायदा मिला है, नहरी पानी मिला है, फसलों का भाव मिला है , बीमा मिला है, यहां बड़े बड़े प्रोजेक्ट आए हैं, उससे किसान बहुत खुश है। तीस साल से नहरी पानी को रोहतक वाले ले जाते थे वह अब उन तक पहुंच गया है, इसलिए निश्चित तौर पर यहां के किसान भारी बहुमत से भाजपा को जिताएंगे।

इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की गारंटियों को उन्होंने झूठा बताते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी को साथ लेकर घूमने-फिरने आते हैं। लोगों को पता चल चुका है कि उनकी गारंटी झूठी होती है। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक में उनकी गारंटी झूठी निकली। जहां भी उनकी सरकार है वहां-वहां उनकी गारंटी झूठी निकली। हरियाणा की जनता इन झूठी गारंटी में बहकावे में आने वाले नहीं हैं, उनकी गारंटी पर कोई भरोसा नहीं करता।

चुनाव के समय राम रहीम को पैरोल या बेल दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है। यह कोर्ट-कचहरी की बात है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता।

रोजगार के मुद्दे पर भी जेपी दलाल ने राय रखी। कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के शासन के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की सभी नौकरियों को अपने जिले में ले जाने का काम किया था। हमने जो नौकरियां दी हैं, उनमें गरीब लोग भी शामिल हैं। गरीब लोग यह भली-भांति समझते हैं कि जो बिना खर्चे और बिना पर्ची के नौकरी हमने दी है, उसके लिए कांग्रेस के समय में खर्ची और पर्ची देनी पड़ती थी। हरियाणा की जनता कांग्रेस को मौका नहीं देगी।

हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी पर भी वार किया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी जबरदस्ती हाथ मिलवा देते हैं, जिससे कोई फायदा नहीं होता। हुड्डा ग्रुप के कांग्रेसी दलितों का अपमान कर रहे हैं। पहले अशोक तोवर का अपमान किया गया, फिर बहन शैलजा का। राहुल गांधी के इस तरह के हाथ मिलाने से कोई लाभ नहीं होगा।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *