अंकिता के साथ हैवानियत करने वाले को जल्द मिले सजा: राहुल
नयी दिल्ली, 30 अगस्त : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि झारखंड की अंकिता के साथ हुई हैवानियत से शर्मसार हुआ है और आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस तरह की दरिंदगी को अंजाम देने वालों के कारण हर भारतीय का सिर शर्म से झुक गया है। उनका कहना था कि देश में महिलाओं को सुरक्षा का माहौल देने की सख्त जरूरत है और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दी जानी जरूरी है।
श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा “अंकिता के साथ हुई हैवानियत के बाद उसकी मृत्यु ने हर भारतीय का सिर शर्म से झुका दिया है। आज, देश में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की सख़्त ज़रुरत है। अंकिता और उसके परिवार को न्याय तभी मिलेगा जब इस दरिंदगी को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द कड़ी सज़ा मिलेगी।”
गौरतलब है कि झारखंड में दुमका में 23 अगस्त को 12वीं की छात्रा अंकिता को उसी के पड़ोस में रहने वाले एक सनकी युवक ने पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया था। वह लम्बे समय से अंकिता पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था।
वार्ता