बदलाव की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री ने की मंत्री परिषद की बैठक
नई दिल्ली, 03 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित कन्वेंशन सेंटर में मंत्री परिषद के साथ बैठक की।
यह बैठक मंत्रिपरिषद में बदलाव की अटकलों के बीच महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संसद का मानसून सत्र भी 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रिपरिषद के साथ एक सार्थक बैठक रही। जहां हमने विभिन्न नीति संबंधी मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंत्रालयों से जुड़ी केंद्र की योजनाओं के कार्यान्वयन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की ओर से बैठक में आगामी पांच राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एक राजनीतिक संदेश भी दिया गया है।
इसके अलावा सरकार मानसून सत्र की तैयारियों में भी जुटी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जिस कन्वेंशन सेंटर में बैठक की है, इसी में जी20 शिखर सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार