13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बैन की मांग, शीर्ष कोर्ट ने खारिज की याचिका
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने शुक्रवार को 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर वैधानिक प्रतिबंध लगाने की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह नीतिगत मामला है। इसके अलावा कोर्ट ने याचिकाकर्ता को संबंधित प्राधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखने की आजादी दी।