HindiJharkhand NewsNewsPolitics

आने वाला चुनाव महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे पर होगा : दीपांकर

अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और संकल्प सभा

कोडरमा, 19 सितंबर । अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और संकल्प सभा का आयोजन मंगलवार को कोडरमा प्रखंड मैदान में किया गया। इस किसान महासभा में पूरे देश से 119 प्रतिनिधि शामिल हुए और किसानों-मजदूरों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आने वाला चुनाव महंगाई बेरोजगारी और किसान- मजदूर की समस्या को लेकर लड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव लोगों की समस्या को लेकर लड़ा जाएगा और इस बात को लेकर तमाम विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि संकल्प सभा के जरिए किसान और मजदूरों के हितों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिसे लेकर आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ कई आंदोलन भी किए जाएंगे। एनडीए गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले लोगों को विश्वास ही नहीं था कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होंगी, लेकिन अब तीन-तीन बैठक हो चुकी हैं और गठबंधन के नाम को लेकर भाजपा में बौखलाहट का माहौल देखा जा रहा है। अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाराम सिंह ने कहा कि जी20 सम्मेलन संपन्न होने के साथ ही अमेरिकी से भारत में आयात शुरू हो गया। 20 सितंबर से ही ऊसना चावल विदेशों में भेजने के लिए फैसला ले लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *