HindiNationalNewsPoliticsSlider

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का अभाव : स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है। ऐसे में कभी वहां पढ़ाई होती है, तो कभी नहीं होती।

उन्होंने कहा कि ऐसे में बच्चो को अच्छी शिक्षा कैसे मिल पाएगी। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा कर बताया कि वह रविवार को दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से मिली थीं। स्वाति ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों ने जो बातें बताईं, वे चौंकाने वाली थीं।

बच्चों ने बताया कि कुछ शिक्षक उन्हें बदबूदार बोलकर दूर रहने को कहती हैं। गरीब बच्चों को छोटा महसूस कराया जाता है। स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट की जाती है। बच्चों का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जाती हैं।

लड़कियों से पढ़ाई छोड़कर खाना बनाने और शादी करने को कहा जाता है। उन्होंने बताया कि स्कूल में अध्यापकों की कमी है और कई स्कूलों में प्रिंसिपल भी नहीं हैं। कभी पढ़ाई होती है, तो कभी नहीं होती। ऐसे में बच्चो को अच्छी शिक्षा कैसे मिली पाएगी।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही स्वाति मालीवाल ने संगम विहार के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कर्मचारियों के वेतन को लेकर आआपा को घेरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *