HindiJharkhand NewsNewsPolitics

पार्टी में माफ नहीं होगी अनुशासनहीनता : कांग्रेस

रांची, 4 मार्च । झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति की बैठक कमिटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई। बैठक में पिछले विधानसभा के चुनाव में पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता का मामला जिलाध्यक्ष और पार्टी के प्रत्याशियों की ओर से समिति के संज्ञान में लाया गया था, जिसपर समिति ने इन नेताओं से स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र लिखा था।

समिति के पत्र के बाद इन नेताओं ने अपना स्पष्टीकरण समिति को दिया है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि बैठक में समिति ने यह निर्णय लिया कि लातेहार के पप्पू पासवान, सलाम अंसारी, धनबाद के इम्तियाज अली, पलामू के लक्ष्मी नारायण तिवारी की ओर से दिए गए स्पष्टीकरण को पार्टी ने स्वीकार किया है उन्हें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में पार्टी अनुशासनहीनता माफ नहीं करेगी।

वहीं लोहरदगा के पार्टी के विधायक डॉ रामेश्वर उरांव की ओर से भेजे गए पत्र में कहा है कि लोहरदगा जिले में पार्टी के पदाधिकारियों पर लगे अनुशासनहीनता के आरोपों को लेकर अनुशासन समिति ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस टीम में अनादि ब्रह्म और अमुल्य नीरज खलखो शामिल हैं, इन्‍हें कहा गया है कि लोहरदगा जिला के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष से वन टू वन बात कर के रिपोर्ट सौंपें।

बैठक में समिति के सदस्य अनादि ब्रहम, शमशेर आलम और अमुल्य नीरज खलखो सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *