जीवन में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है : बाबूलाल मरांडी
रांची, 16 जनवरी । रांची के रातू के काठीटांड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जीवन में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। जीवन का लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें। जीवन में परीक्षाओं का महत्व है। परीक्षा मनुष्य को ताकतवर बनाती हैं,कमजोर नहीं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए कभी तनाव न लें, केवल पढ़ाई को नियमित करें। पढ़ने से ज्यादा सुनने और समझने पर ध्यान दें। पढ़ाई का मतलब रटना नहीं बल्कि समझना और सीखना है।उन्होंने छात्रों से घरेलू कार्यों में भी माता-पिता, अभिभावक के साथ हाथ बटाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि कक्षा में नियमित रहने वाले विद्यार्थी के लिए परीक्षा का भय नहीं होता है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों की प्रतिभाएं उभरने के अनेक अवसर हैं जिसका लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर आलेख लेखन, चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे शामिल हुए।