विपक्षी दलों की एकजुटता पर दिल्ली में अच्छी चर्चा हुई, सभी हैं इसके पक्ष में – नीतीश
पटना 13 अप्रैल : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुटता के पक्ष में हैं और इसको लेकर दिल्ली में सभी से अच्छी चर्चा हुई है।
श्री कुमार ने गुरुवार को दिल्ली से लौटने के बाद यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कल और आज दिल्ली में उनकी मुलाकात कई पार्टी के नेताओं से हुई है। सभी विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए प्रयास किया जा रहा है। यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी दिल्ली में साथ में बैठकर इस पर बातें हुई हैं । इसको लेकर सभी लोगों ने अपना स्टेटमेंट दे दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में सभी लोगों से अच्छी बातचीत हुई है। विपक्षी एकजुटता को लेकर सभी दलों के नेताओं के साथ आगे भी चर्चा होगी । इसके बाद एकजुट होने को लेकर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा,”अभी हमलोग उसी काम में लगे हुए हैं। सभी लोग एकजुटता के पक्ष में हैं, धीरे – धीरे सभी बातें सामने आ जायेगी ।”
श्री कुमार से जब विपक्षी एकता की कोशिश पर भाजपा के तंज को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा,” कौन क्या कहता है उससे हमें कोई लेना देना नहीं है । उन लोगों की बातों का कोई मतलब नहीं है। खबर छपवाने के लिए वे लोग खूब बोलते रहते हैं। उन लोगों की बातों पर कुछ भी बोलने की जरुरत नहीं है।”
शिवा
वार्ता