HindiJharkhand NewsNewsPolitics

दिनदहाड़े घर से हज़ारों रुपये मूल्य के जेवर पर चोरो ने किया हाथ साफ

कोडरमा, 22 जनवरी । तिलैया थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में बुधवार को दिनदहाड़े हजारों रुपए मूल्य के गहनों पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया। हैरत की बात है कि इसके लिए न घर का ताला तोड़ा गया और ना ही घर के अंदर ही कपड़ो को तीतर बितर करने के सिवा किसी तरह की तोड़ फोड़ की गई।

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 27 कार्टून फैक्ट्री के समीप रहने वाले नरेश सिंह के मकान मे चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में नरेश सिंह की पत्नी पुष्पा देवी ने बताया कि वो सुबह अपने मायके गई हुई थी। घर पर उनकी बेटी थी। 11 बजे वह बकरी चराने चली गई। जब वह दाे बजे बकरी चरा कर घर लौटी और घर का ताला खोला तो देखा कि घर के अंदर किनारे वाले कमरे का सामान बिखरा पड़ा है, और भगवान की फोटो के नीचे बने छोटे से अलमारी में रखे जेवर गायब है। पुष्पा देवी ने बताया कि घटना दोपहर के बीच की है।

उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके सोने का एक चैन, एक अंगूठी, एक कनबाली, चांदी का एक कटोरा, कुछ चांदी के सिक्के, पीतल का एक लोटा एवं 2-3 हजार नगद चुराकर ले गए। उन्होंने बताया कि उनके पति रांची में भारत सरकार के एक उपक्रम में पिउन का काम करते हैं। मामले की जानकारी होने पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जानकारी ली।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *