यह सबको जोड़ने वाला बजट : मुख्यमंत्री हेमंत
रांची, 03 मार्च । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे एक संतुलित बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह सबको जोड़ने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि जनता पर बिना किसी आर्थिक बोझ डाले एक संतुलित बजट पेश किया गया है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बजट में हर क्षेत्र में विकास के लिए राशि का प्रावधान किया गया है और कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में विकास की गति को बनाए रखा गया है और खर्च भी आगे बढ़ाया गया है। किसी नागरिक पर कोई बोझ नहीं डाला गया है।