HindiNationalNewsPolitics

करोड़ों लोगों की आस्था का अपमान करने से हो रही विपक्ष की ये हालत : उमा भारती

  • कहा – आस्थावान लोगों के आगे राहुल या अखिलेश नहीं टिकते

झांसी। रविवार की रात को झांसी पहुंची भाजपा की फायर ब्रांड नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने महाकुंभ को लेकर अनर्गल टिप्पणी करने वाले विपक्ष को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि “महाकुंभ में पूरे संसार का समागम होता है। ऐसे में महाकुंभ को लेकर गलत बयानबाजी करना करोड़ों लोगों की आस्था का अपमान है।

इसी कारण से विपक्ष की ये दुर्दशा हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कड़कड़ाती ठंड में अध्यात्म के महासंगम में अमृत की डुबकी लगा रहे हैं उनके आगे राहुल या अखिलेश नहीं टिकते। वह महाकुंभ जाने के लिए झांसी पहुंची थी। यहां पानी वाली धर्मशाला के पास प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वह ट्रेन से महाकुंभ के लिए रवाना हो गई। इस दौरान उनके साथ विधायक राजीव पारीछा भी साथ रहे।

उन्होंने कहा कि पापों का प्रयाश्चित तो घर बैठे भी हो सकता है। किंतु महाकुंभ अमृत की बेला है। लोग भगवान की भक्ति का अमृत प्राप्त करने के लिए महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं।” विपक्षी नेताओं को महाकुंभ के आमंत्रण संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग बिना आमंत्रण के महाकुंभ में स्नान करने आ रहे हैं।

जो आस्था रखते हैं, उन्हें महाकुंभ में शामिल होना चाहिए। कड़ाके की ठंड में कई किलोमीटर की लाइन में लगकर जो लोग संगम में डुबकी लगाएंगे। वे इतने बड़े लोग हैं कि उनके सामने राहुल, अखिलेश नहीं टिकते। एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज को समर्थवान बनाना चाहते हैं। इसलिए जनधन, उज्ज्वला योजना आदि शुरू की गई हैं।

केजरीवाल जिस कोख से निकले उसे ही अपमानित किया

उमा भारती ने कहा कि केजरीवाल अन्ना हजारे के आंदोलन से निकले हैं। वह जिस कोख से निकले, उसको ही अपमानित कर दिया। दिल्ली के पूर्व सीएम कभी कहते थे कि लाल बत्ती नहीं लेंगे, एक कमरे के मकान में रहेंगे। आज सब कुछ जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलाई हों, उनकी हत्याएं की हो। उनके लिए यही कहा जा सकता है कि ऐसे लोग भी संसार में होते हैं। यह नहीं होंगे तो क्या सृष्टि का संतुलन बिगड़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *