अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा देने वाले, दिल्ली की जनता को फिर धोखा देंगे: योगी
नयी दिल्ली 23 जनवरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मतदाताओं को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से सावधान रहने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा देने वाले दिल्ली की जनता को फिर धोखा ही देंगे।
योगी ने गुरुवार को उत्तरी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “श्री केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया, वह दिल्ली की जनता को फिर धोखा ही देेंगे।”
उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया को झूठ की एटीएम मशीन करार देते हुए कहा, “ दिल्ली में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, महाकुंभ में अच्छी और शानदार सड़कें हैं, दिल्ली में सड़कों में गड्ढा है कि गड्ढों में सड़क है पता नहीं लगता। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तस्वीर को बदसूरत कर दिया,आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है। ” उन्होंने कहा, “ये राष्ट्रीय राजधानी है। नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) इलाके को छोड़ दें, तो समूची दिल्ली की क्या हाल है, ये सब जानते हैं।”
उन्होंने कहा, “याद करिए। अच्छी व्यवस्था देखने के लिए लोग दिल्ली आते थे, लेकिन आज क्या स्थिती है? सड़क में गड्ढा है या गढ्ढे में सड़क है।”
योगी ने कहा, “दिल्ली में गंदगी का ढेर पड़ा हुआ है, सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है। अभी तो पेयजल का संकट आने वाला है।” उन्होंने कहा कि इनके असहयोग का खामियाजा हमारे वृन्दावन और मथुरा के लोगों को भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने आप पर आरोप लगाते हुए कहा, “इनका काम सिर्फ सोशल मीडिया में झूठ बोलना है। इन लोगों ने दिल्ली को कूड़ाघर का अड्डा बना दिया है। ऐसे में अब लोग मॉडल के रूप उत्तर प्रदेश की ओर देख रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि आप ने सुनियोजित साजिश के तहत ओखला औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग नहीं लगने दिया है, जबकि दिल्ली में बंगलादेशी को बसाने का काम हो रहा है।
उन्होंने दावा किया कि सुनियोजित साजिश के तहत दिल्ली में दंगे कराए गए और आप के पार्षदों का हाथ पाया गया।
उन्होंने कहा कि कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन भव्यता से हो रहा है और अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा का स्नान किया है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सभी व्यवस्थाएं मिल रही हैं। पूरी कनेक्टिविटी मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप देश और दुनिया के श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,“कुंभ में हमने अपने मंत्रिमंडल के साथ डुबकी लगाई है। हम सौभाग्यशाली हैं कि देश और दुनिया के पूज्य संतों आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी गंगा में स्नान कर सकते हैं, तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं? इस बात का जवाब उन्हें देना चाहिए। “