सूक्ष्म खाद्य उद्यम क्षेत्र के हजारों उद्यमियों को 153 करोड़ रुपये के निवेश से मिली सब्सिडी : सत्यानन्द भोक्ता
रांची। राज्य के उद्योग मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में उद्योग विभाग की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएमएफएमई) का औपचारिकीकरण बैंकर्स कॉन्क्लेव-2024 का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले कई उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते छोटे उद्यमियों को राज्य सरकार के स्तर से दी जा रही मदद की जानकारी दी और कहा कि पीएमएफएमई एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म खाद्य उद्यम के क्षेत्र में सूक्ष्म स्तर पर उद्यमियों को वित्तीय एवं तकनीकी सुविधा प्रदान करना है। उन्हाेंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा अबतक इस योजना के तहत कुल 153 करोड़ रुपये के निवेश से हजारों छोटे उद्यमियों को सब्सिडी प्रदान की गयी है। इस योजना के माध्यम से लगभग बारह हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर उद्योग विभाग के सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव सहित अन्य कई पदाधिकारी सहित अन्य लाेग मौजूद थे।