दिगंबर जैन मंदिर से तीन मूर्तियां एवं सोने का हार चोरी
Insight Online News
अलवर 19 अगस्त : राजस्थान में अलवर जिले के तिजारा कस्बे में स्थित श्री पारसनाथ पद्मावती दिगंबर जैन मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने माता पद्मावती की तीन मूर्तियां सोने का हार सोने का मुकुट चांदी के छत्र चांदी का नाग आदि सामान चोरी कर ले गए।
पारसनाथ पद्मावती मंदिर के स्वामी सौरभ सेन ने बताया कि गत रात्रि एक बजे तक हम सब जगे हुए थे। सुबह जब उठे तो चोरी का पता लगा चोर साइड के अस्थाई दरवाजे से गुस्से और मंदिर में माता पद्मावती की चांदी की जो मूर्तियां एक अष्टधातु की मूर्ति दो सोने के मुकुट सोने का हार चांदी का नाग चांदी के छतर आदि चोरी कर ले गए।
सुबह जब पता लगा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची अभी सीसीटीवी कैमरो की जांच कर रही है। यह मंदिर तिजारा कस्बे में अलवर दिल्ली हाईवे पर स्थित है और अभी कुछ माह पूर्व ही इस मंदिर में पंचकल्याणक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ था।
जैन रामसिंह, वार्ता