HindiJharkhand NewsNews

पलामू में जेजेएमपी के तीन उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

पलामू। पलामू पुलिस ने जेजेएमपी के तीन सदस्यों को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान विजय पासवान, अशोक यादव और अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। इन तीनों के पास कई बरामद हुए हैं. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है।

घटना के संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी ने बताया कि पलामू पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से जुड़े सदस्य हथियार से लैस होकर ब्लू रंग की अपाची बाइक से लेवी वसूलने व धमकी देने के उद्देश्य से तुंबागड़ा की ओर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गयी और थाना क्षेत्र के चेतमा गांव के मुख्य सड़क पर जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान अपाची बाइक पर बैठे लोग पुलिस को देखकर अपनी दिशा बदल दी।

जिसके बाद पुलिस को उन पर शक हुआ और तीनों को पीछा कर हथियार के साथ पकड़ लिया। छानबीन के दौरान उनके पास से एक राइफल, एक देसी कट्टा, छह जिंदा गोली, तीन मोबाइल व एक अपाची बाइक बरामद किया है। छापेमारी दल में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, बसंत कुमार दुबे, हवलदार सुनील राम, आरक्षी राकेश कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *