सिलीगुड़ी में आपस में भिड़े टीएमसीपी और एबीवीपी के कार्यकर्ता
Insight Online News
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के डाबग्राम स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आहूत हड़ताल को लेकर शुक्रवार को झड़प हो गई। तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े गए। जिससे इलाके में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया।
दरअसल, गुरुवार को कई मांगों के समर्थन में पॉलिटेक्निक कॉलेज पदाधिकारी को एबीवीपी ज्ञापन देने से टीएमसीपी ने रोक दिया था। एबीवीपी ने इस घटना को लेकर आज पॉलिटेक्निक कॉलेज को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था।
एवीबीपी द्वारा आहूत छात्र हड़ताल को लेकर शुक्रवार सुबह एबीवीपी छात्र संगठन के सदस्य कॉलेज के सामने धरना दे रहे थे। जिसका टीएमसीपी के सदस्यों ने विरोध किया। इससे दोनों छात्र संगठनों में कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गया। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ, लेकिन दोनों गुटों के बीच फिर से मारपीट शुरू हो गई। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि टीएमसीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में उन पर धारदार हथिया और डंडों से दौरा दौरा कर हमला किया गया।
घटना को लेकर एबीवीपी के राज्य कमेटी के सदस्य अनिकेत दे सरकार ने कहा कि हम सुबह से ही शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे। अचानक टीएमसीपी के सदस्यों ने बाहर से लोगों को लाकर उसके लोगों पर बांस और डंडों से हमला कर दिया। जिससे उनके कई सदस्य घायल हो गए है। पूरी घटना पुलिस के सामने हुई।
दूसरी ओर, दार्जिलिंग जिला टीएमसीपी (समताल) के अध्यक्ष तनय तालुकदार ने कहा कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। एबीवीपी के कुछ गेरुआ गुंडे यहां रॉड और लाठी लेकर पहुंचे थे। जब हमने इसक विरोध किया तो वे लोग भागने लगे।