ट्रंप के पक्ष में ‘हश मनी’ मुकदमे में पैरवी करने वाले टॉड ब्लैंश बने अमेरिका के कार्यवाहक लाइब्रेरियन ऑफ कांग्रेस
न्यूयॉर्क, 12 मई । अमेरिका के उप अटॉर्नी जनरल और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘हश मनी’ मामले में प्रमुख बचाव पक्ष के वकील रहे टॉड ब्लैंश को देश के कार्यवाहक लाइब्रेरियन ऑफ कांग्रेस के रूप में नियुक्त किया गया है। यह जानकारी सोमवार को अमेरिकी न्याय विभाग ने दी।
ब्लैंश ने हाल ही में ट्रंप का प्रतिनिधित्व उस ऐतिहासिक आपराधिक मुकदमे में किया था, जिसमें उन्हें 34 आपराधिक आरोपों में दोषी ठहराया गया था। इसके बावजूद, ट्रंप के करीबी और समर्थक माने जाने वाले ब्लैंश को यह अहम पद सौंपा गया है।
कार्ला हेडन, जो कि 2015 में तत्कालीन डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नियुक्त की गई थीं, को पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस द्वारा पद से हटा दिया गया। हेडन पर कुछ रूढ़िवादी आलोचकों ने “वोक एजेंडा” को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
ब्लैंश, जो कभी एक संघीय अभियोजक भी रह चुके हैं, ट्रंप प्रशासन के दौरान न्याय विभाग में सक्रिय रहे और बाद में ट्रंप के खिलाफ बाइडन प्रशासन द्वारा लाए गए दो मामलों में उनकी रक्षा की। इसके बाद उन्हें उप अटॉर्नी जनरल बनाया गया।