HindiInternationalNews

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मदरसा छात्रों की रैली से यातायात व्यवस्था ध्वस्त

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज सुबह मदरसा छात्रों की रैली से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। ओलामा मशायेख बांग्लादेश के आह्वान पर आहूत इस रैली में विभिन्न जिलों के हजारों छात्र शामिल हुए। यह लोग सुहरावर्दी उद्यान में एकत्र हुए। यह रैली सुबह नौ बजे शुरू हुई।

ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, इस रैली की वजह से ढाका विश्वविद्यालय के आसपास यातायात अनियंत्रित हो गया। ढाका एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के निकास रैंप, मोगबाजार, फार्मगेट, नीलखेत, शाहबाग, कारवां बाजार, ककरैल और गुलिस्तान के पास लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। स्थानीय विद्यार्थियों के अनुसार, टीएससी क्षेत्र और राजू स्कल्प्चर के आसपास वह घंटों जाम में फंसे रहे।

ढाका यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर सैफुद्दीन अहमद ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहा है। बड़ी भीड़ को संभालना चुनौतीपूर्ण है। कल रात से परिसर के आसपास वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। रैली में हिस्सा लेने आए लोग नहीं माने। ढाका विश्वविद्यालय की छात्राओं का कहना है कि उन्हें बाहरी लोगों की छींटाकशी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *