यूपीआई ठप होने से देशभर में लेनदेन प्रभावित, एनपीसीआई ने कहा- समस्या अब
नई दिल्ली, 26 मार्च । यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) में तकनीकी खराबी के चलते बुधवार को देशभर में डिजिटल भुगतान ठप हो गया। पेटीएम, गूगल-पे और फोनपे जैसे प्रमुख पेमेंट प्लेटफॉर्म्स पर उपयोगकर्ताओं को लेनदेन में असफलता का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने इस गड़बड़ी को स्वीकार करते हुए कहा कि यह अस्थायी तकनीकी समस्या के कारण हुआ, जिससे कुछ लेनदेन असफल हो गए। एनपीसीआई ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा, “अब समस्या का समाधान कर दिया गया है और सिस्टम स्थिर हो गया है। असुविधा के लिए खेद है।”
बतादें कि बुधवार को शाम 7 बजे के आसपास उपयोगकर्ताओं ने यूपीआई लेनदेन में रुकावट की शिकायतें करनी शुरू कीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस दिक्कत को लेकर नाराजगी जताई और कई मजेदार मीम्स भी साझा किए।
एक उपयोगकर्ता ने एक्स पर लिखा, “यूपीआई डाउन होने के कारण पैसे नहीं दे पाया, ढाबा मालिक ने कहा – बर्तन धो दो!” वहीं, कुछ लोगों ने नकदी रखने की सलाह भी दी और कहा कि थोड़ा बहुत कैश रखना जरूरी है, कभी भी ऑनलाइन सिस्टम फेल हो सकता है।