केटीपीएस में छह मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर प्लांट का ट्रायल
कोडरमा, 29 मार्च । दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) केटीपीएस जलाशय में छह मेगावाट की कुल क्षमता के लिए फ्लोटिंग सोलर पैनल का पहला सीओडी एक अक्षय ऊर्जा का ट्रायल सफल रहा। अप्रैल माह में केटीपीएस झारखंड विद्युत उर्जा निगम लिमिटेड की कोडरमा जिला को उपलब्ध करायेगी। यह योजना 39 करोड़ रुपये में पूरी हुई है।
वर्तमान में विद्युत विभाग 38 मेगावाट और झुमरीतिलैया में 25 मेगावाट की आपूर्ति हाे रही है और अप्रैल में छह मेगावाट आपूर्ति मिलने के बाद गांव में यह बिजली उपलब्ध कराने की योजना है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो बिजली मिलने से गर्मी में लाेगाें काे कुछ राहत मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार इसका उद्देश्य 250 द्विमुखी सौर पैनलों के साथ सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए जल निकायों का उपयोग करना है। इसके अलावा, हरित ऊर्जा में परिवर्तन के अभियान में, डीवीसी तिलैया बांध में 150 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन जोड़ रहा है। ट्रायल के मौके पर मुख्य अभियंता मनोज कुमार ठाकुर सीजीएम और एचओपी, संजय कुमार सिन्हा सीनियर जीएम ओएंडएम, मानस कुमार मंडल सीनियर जीएम इलेक्ट्रीक, रंजीत दास जीएम सीएंडआई, सूरज पटनायक सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रीक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी आशिम अमिताभ परिदा की उपस्थिति थे।