HindiBihar NewsJharkhand NewsNewsPolitics

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 11 जून से

रांची, 9 जून । पटना से रांची तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 11 जून को होगा। यह ट्रेन सुबह 6:55 बजे पटना से खुलेगी और दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी। रांची से दोपहर 2:20 बजे खुलेगी और शाम 8:25 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन गया, बरकाकाना होकर चलेगी। इस ट्रेन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

रांची से पटना के बीच जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस महज छह घंटे में रांची से पटना की दूरी तय करेगी। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस जहानाबाद, कोडरमा और मेसरा स्टेशन में भी रूकेगी। अभी तक की प्लानिंग के अनुसार गया में 10 मिनट और बरकाकाना में पांच मिनट ट्रेन रूकेगी।

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इस संबंध में दानापुर, मुगलसराय और धनबाद डिवीजन के सीनियर डिविजनल ऑपरेशनल मैनेजर को पत्र लिखकर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके तहत दानापुर के एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पटना से गया तक फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करने को गया है जबकि धनबाद डिवीजन को गया से रांची और लौटने के दौरान फुट प्लेटिंग का मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करना है। इस ट्रेन की शुरुआत होने से पटना से रांची आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *