टीएमसीपी कार्यालय में मिला तृणमूल पार्षद का फंदे से लटका शव
कल्याणी। कल्याणी के हरिणघाटा इलाके में स्थित तृणमूल छात्र परिषद कार्यालय से गुरुवार शाम तृणमूल कांग्रेस के एक पार्षद का फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृत तृणमूल नेता का नाम राकेश पारी है। वह हरिणघाटा नगरपालिका के वार्ड नंबर दो के पार्षद और तृणमूल छात्र परिषद के नेता थे। राकेश का शव गुरुवार शाम हरिणघाटा मोहनपुर में विधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय के समीप तृणमूल छात्र परिषद कार्यालय में लटका मिला। उनके सहकर्मियों ने ही सबसे पहले उनके शव को फंदे से लटका देखा।
मोहनपुर थाने की पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हरिणघाटा ग्रामीण अस्पताल ले गई। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही तृणमूल के कई नेता और कार्यकर्ता एक-एक कर अस्पताल पहुंचने लगे। जिले के तृणमूल नेतृत्व ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है।
तृणमूल नेता के मौत के कारण को लेकर संशय बना हुआ है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।