फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में तृणमूल नेता गिरफ्तार
कूचबिहार। फर्जी आधार कार्ड बनाने के गोरखधंधे में शामिल तृणमूल के एक युवा नेता को मेखलीगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नेता का नाम गोबिंद राय है। वह कुचलीबाड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के निवासी है।
आरोपित तृणमूल युवा संगठन की ब्लॉक कमेटी के सचिव हैं। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में पुलिस ने हल्दीबाड़ी के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया था। आरोपित से पूछताछ के बाद गोविंदा राय का नाम सामने आया।
जिसके बाद आरोपित नेता को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। कथित तौर पर लंबे समय तक बांग्लादेशी नागरिकों के आधार कार्ड समेत अन्य भारतीय दस्तावेज बनाने में उक्त तृणमूल नेता का हाथ पाया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच में जुट गई है कि इस गिरोह में कोई और भी शामिल है या नहीं। मेखलीगंज थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।