HindiInternationalNewsPolitics

ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाने का किया ऐलान, नए राष्ट्रपति अल-शराआ से संबंध बहाली की तैयारी

रियाद, 13 मई । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाने और नए राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ की सरकार से संबंध सामान्य करने की दिशा में कदम उठाएगी। ट्रंप ने यह ऐलान सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित एक निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए किया। ट्रंप के अनुसार, इन प्रतिबंधों ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है और अब समय आ गया है कि सीरिया को अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाने का अवसर मिले।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, “मैं सीरिया पर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटाने का आदेश दूंगा ताकि उन्हें खुद को फिर से स्थापित करने का अवसर मिल सके। यह उनके लिए चमकने का समय है। हम सभी प्रतिबंध हटा रहे हैं।“ उन्होंने आगे कहा, “अब सीरिया में एक नई सरकार है, जिसे हम सफल होते देखना चाहते हैं। मैं कहता हूं- गुड लक सीरिया, कुछ खास दिखाओ।”

ट्रंप ने अपनी घोषणा को लेकर स्पष्ट किया कि प्रतिबंधों का मूल उद्देश्य सीरिया पर दबाव बनाना था, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवाधिकारों का सम्मान करे। उनका मानना है कि अब वह चरण समाप्त हो चुका है और सीरिया को पुनर्निर्माण और शांति की दिशा में आगे बढ़ने दिया जाना चाहिए।

वहीं, व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि बुधवार को ट्रंप और सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ की मुलाकात होगी। यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका अभी तक औपचारिक रूप से नई सरकार को मान्यता नहीं दे पाया है।

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2025 में सत्ता संभालने वाले राष्ट्रपति अल-शराआ ने हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में एक बेमिसाल सैन्य अभियान चलाकर बशर अल-असद के 54 वर्षों के शासन का अंत किया था। कभी इराक की जेल में बंद रहे अल-शराआ अब सीरिया के भविष्य की नई आशा बनकर उभरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *