ट्रंप ने जताई हार्वर्ड से 3 अरब डॉलर की ग्रांट वापस लेकर ट्रेड स्कूलों को देने की इच्छा
वॉशिंगटन, 26 मई । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संकेत दिया कि वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दी गई तीन अरब डॉलर की संघीय ग्रांट को वापस लेकर देशभर के ट्रेड स्कूलों (व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों) को आवंटित करने पर विचार कर रहे हैं।
यह बयान ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट किया, जो एक सप्ताह पहले उनके प्रशासन द्वारा हार्वर्ड को विदेशी छात्रों को नामांकित करने से रोकने के प्रयासों के बाद सामने आया है।
हाल ही में ट्रंप ने हार्वर्ड को दी गई लगभग 03 अरब डॉलर की संघीय सहायता राशि को रोक दिया था, जिसके चलते विश्वविद्यालय ने अदालत का रुख करते हुए इस फंड को बहाल करने की मांग की है।
यह ग्रांट राशि मुख्य रूप से नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के माध्यम से बायोमेडिकल रिसर्च के लिए आवंटित की जाती है, एक ऐसा क्षेत्र जिसमें ट्रेड स्कूल आम तौर पर शामिल नहीं होते। ऐसे में ट्रंप के इस प्रस्ताव ने शिक्षा और शोध जगत में व्यापक चर्चा को जन्म दिया है।
हालांकि हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने इस मुद्दे पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं व्हाइट हाउस ने भी यह स्पष्ट नहीं किया है कि ट्रंप किन विशेष फंडों को पुनः आवंटित करना चाहते हैं।