HindiInternationalNewsPolitics

ट्रम्प ने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति से की मुलाकात, 25 वर्षों में दोनों देशों के नेताओं के बीच पहली मुलाकात

रियाद, 14 मई । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सऊदी अरब में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की। यह दोनों देशों के नेताओं के बीच पिछले 25 वर्षों में पहली ऐतिहासिक बैठक है, जिसे सीरिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुनः स्थापित होने की दिशा में एक अहम मोड़ माना जा रहा है।

यह मुलाकात खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के नेताओं के साथ ट्रंप की बैठक के दौरान हुई। लंबे समय तक असद परिवार के शासन के बाद सीरिया एक नई राजनीतिक दिशा की ओर बढ़ रहा है और अहमद अल-शरा अब इस परिवर्तन के प्रतीक के रूप में उभरे हैं। कभी अमेरिकी वांछित सूची में शामिल रह चुके अल-शरा को ट्रंप ने “युवा, आकर्षक, मजबूत और जुझारू” नेता बताते हुए उनकी तारीफ की।

ट्रंप ने कहा, “वह एक असली नेता हैं। उन्होंने संघर्ष का नेतृत्व किया है और वह काफी प्रभावशाली हैं।” अहमद अल-शरा पहले अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से जाने जाते थे और इराक में अमेरिकी बलों के खिलाफ लड़ चुके थे। बाद में वह सीरियाई संघर्ष में शामिल हुए और कुछ वर्षों तक अमेरिकी हिरासत में भी रहे।

ट्रंप ने दावा किया कि अल-शरा ने अब्राहम समझौते में शामिल होने और भविष्य में इजराइल को मान्यता देने की सहमति दी है। हालांकि सीरिया की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ट्रंप ने कहा, “मैंने उनसे कहा, ‘आशा है आप समझौते में शामिल होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हां।’ लेकिन अभी उन्हें बहुत कुछ सुधारना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *