HindiInternationalNewsSlider

एपल के सीईओ से बोले ट्रंप, भारत में न बनाएं आइफोन

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से आग्रह किया है कि वे भारत में आइफोनों का उत्पादन बंद करें और इसके बजाय अमेरिका में उत्पादन करें। एपल अमेरिका में कोई स्मार्टफोन नहीं बनाती है बल्कि वर्तमान में अधिकांश आइफोन का उत्पादन चीन में होता है।

भारत में भी लगभग चार करोड़ यूनिट प्रति वर्ष का उत्पादन होता है, जोकि एपल के कुल उत्पादन का लगभग 15 प्रतिशत है। उधर, ट्रंप के बयान के तुरंत बाद भारतीय अधिकारियों ने एपल के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्होंने आश्वासन दिया कि एपल की भारत में निवेश योजनाएं बरकरार हैं और कंपनी देश को अपने उत्पादों के लिए एक प्रमुख निर्माण केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखती है। असल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार भारत को असहज करने वाले बयान दे रहे हैं। उनका यह

बयान तब आया है जब कुछ दिन पहले ही एपल की तरफ से यह बताया गया है कि अमेरिका को आपूर्ति किए जाने वाले सारे एपल उत्पादों का निर्माण अब भारत में किया जाएगा। इससे चीन स्थित प्लांट में बनने वाले आइफोन व

दूसरे एपल उत्पादों को पूरी तरह से भारत स्थानांतरित किए जाने की संभावना है। इसे भारत सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा था।

मध्य एशिया के चार देशों की यात्रा पर निकले ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा में एक कार्यक्रम में कहा कल मुझे टिम कुक (एपल के सीईओ) के साथ थोड़ी परेशानी हुई थी। मैंने उनसे कहा कि यह अच्छी बात है कि आप 500 अरब डालर का निवेश (अमेरिका में) कर रहे हो। लेकिन अब मुझे पता चला है कि तुम भारत में निर्माण करने जा रहे हो। हम चाहते हैं कि तुम यहां (अमेरिका) बनाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *