HindiInternationalNews

रूसी राष्ट्रपति पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, कहा- सनकी हैं पुतिन

वॉशिंगटन। महज छह दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को नाइस जेंटिलमैन बताने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब पुतिन को सनकी करार दिया है। ट्रंप ने ऐसा रूस के यूक्रेन पर लगातार हमलों के चलते कहा है। रूस ने रविवार को यूक्रेन पर 39 महीने के युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था जिसमें तीन बच्चों समेत 13 लोग मारे गए थे।

ट्रंप ने पिछले सोमवार (19 मई) को पुतिन से दो घंटे तक फोन पर बात की थी। वार्ता का मुख्य बिंदु यूक्रेन में युद्धविराम का था लेकिन वह इसके लिए पुतिन को तैयार कर पाने में विफल रहे थे। ट्रंप ने तब रूस पर प्रतिबंध लगाने में यूरोप का साथ देने से भी इन्कार कर दिया था। लेकिन सोमवार को पुतिन को सनकी करार देने के बाद ट्रंप ने कहा कि वह रूस पर नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं।

पूरा यूक्रेन चाहते हैं पुतिन: राष्ट्रपति ट्रंप

ट्रंप ने यह बात ट्रूथ सोशल पर पोस्ट मैसेज में कही है। ट्रंप ने कहा,”पुतिन के साथ कुछ तो हुआ है जिसके चलते वह सनकी हो गए हैं। अक्सर कहता हूं कि वह (पुतिन) पूरा यूक्रेन चाहते हैं, वहां का एक हिस्सा नहीं। अपने कृत्यों से वह इस कथन को सही साबित कर रहे हैं। अगर वह इन कृत्यों को जारी रखते हैं तो वह रूस को गर्त में ले जाएंगे।

ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को भी आड़े हाथों लिया है। कहा, यूक्रेन के राष्ट्रपति जिस तरह की बातें करते हैं उससे उनके देश का भला नहीं हो रहा है। उनके (जेलेंस्की के) मुंह से जो भी बात निकलती है उससे समस्याएं ही पैदा होती हैं। यह सब पसंद की जाने वाली बातें नहीं हैं, इनको रोका जाना चाहिए।

रूस ने कहा- भावनाओं में बहकर ट्रंप ने दिया बयान

राष्ट्रपति पुतिन को सनकी बताए जाने पर प्रतिक्रिया में रूस ने कहा कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति का भावनाओं में बहकर दिया गया बयान है। यह बहुत महत्वपूर्ण समय है और इसमें अक्सर लोग भावनाओं में बह जाते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप की भी यह भावनाओं से ओतप्रोत प्रतिक्रिया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, यूक्रेन में शांति के लिए अमेरिका की जनता और राष्ट्रपति ट्रंप जिस प्रकार से प्रयास कर रहे हैं उसके लिए रूस उन्हें धन्यवाद देता है।

जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक्स पर किए पोस्ट में ट्रंप को जवाब नहीं दिया है लेकिन कहा है कि युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति पर विश्व को और ज्यादा दबाव डालना चाहिए तभी वह तैयार होंगे। इस बीच रविवार-सोमवार रात भी यूक्रेन के पांच शहरों पर रूस के हवाई हमले होने की सूचना है। यूक्रेन ने इन हमलों से हुए नुकसान का ब्योरा नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *