HindiInternationalNews

ट्रंप का सपना, गाजा का युद्धग्रस्त क्षेत्र बने दुनिया का बड़ा रियल एस्टेट केंद्र

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सपना है कि गाजा पट्टी का युद्धग्रस्त क्षेत्र दुनिया का बड़ा रियल एस्टेट केंद्र बने। ट्रंप ने रविवार को गाजा के पुनर्विकास के लिए अपनी योजनाओं को दोगुना करते हुए यह संकेत दिए। न्यू ऑरलियंस में सुपर बाउल की यात्रा के दौरान ट्रंप ने एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से कहा-‘हम जल्द ही मध्य पूर्व में स्थिरता लाने जा रहे हैं।’

सीएनएन की खबर में ट्रंप की इस योजना की जानकारी दी गई है। ट्रंप ने कहा-” मुझे लगता है कि फिलिस्तीनियों या गाजा में रहने वाले लोगों को एक बार और वापस जाने की अनुमति देना बड़ी गलती है। हम नहीं चाहते कि हमास वापस जाए। हमास और लोग इसे एक बड़ी रियल एस्टेट साइट के रूप में सोचें। संयुक्त राज्य अमेरिका इसका मालिक बनने जा रहा है। हम धीरे-धीरे बहुत कुछ करेंगे। हमें कोई जल्दी नहीं है। हम गाजा पट्टी को विकसित करेंगे। ”

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, हमास और इजराइल के युद्ध ने गाजा के 90 फीसद लोगों को विस्थापित कर दिया है। ट्रंप ने पहली बार मंगलवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह प्रस्ताव दिया था। ट्रंप ने बाद में इस क्षेत्र के लिए अपने दृष्टिकोण को एक नए “रिवेरा” के रूप में वर्णित किया।

नेतन्याहू ने ट्रंप की इस योजना को क्रांतिकारी माना है। उन्होंने कहा कि यह ट्रंप की रचनात्मक दृष्टि है। संयुक्त राज्य अमेरिका से स्वदेश लौटने के बाद रविवार को नेतन्याहू ने कैबिनेट बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनकी चर्चा कामयाब रही। ट्रंप ने इजराइल की सुरक्षा पर उसके दृष्टिकोण को हर तरह से सही बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *